39.9 C
Amethī
Monday, July 7, 2025
More

    ‘उसे छह लाख रुपये दे चुका हूं… फिर भी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही’, ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने दी जान

    Must Read

    गाजियाबाद के मुरादनगर में नगर पालिका परिषद में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही एक युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान चल रहा था। पुलिस कमिश्रर अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गोदाम में ईवीएम मशीन रखी हुई हैं। इनकी सुरक्षा में दिन और रात दो-दो सिपाही की ड्यूटी लगाई जाती है। मंगलवार रात वर्ष 2018 बैच के सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार निवासी औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर और सिपाही ध्यान सिंह मौतला की ड्यूटी लगी थी। 

    रात्रि करीब आठ बजे सिपाही पम्मी ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार दी। दूसरे सिपाही ध्यान सिंह मौतला ने लहूलुहान पम्मी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कमिश्रर अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि सिपाही पम्मी ने सरकारी शस्त्र से गोली मारकर आत्महत्या की है। सिपाही ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कह रहा है कि उसके गांव की एक युवती उसे दो साल से ब्लैकमेल कर रही है। मामले में युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    सिपाही ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
    आत्महत्या से पहले सिपाही पम्मी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में सिपाही ने कहा कि उसके गांव की एक युवती से संबंध हो गए थे। दो साल से युवती उसको ब्लैकमेल कर रही थी।

    इतना ही नहीं उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। सिपाही ने वीडियो में बताया कि वह युवती को दो साल में अब तक छह लाख रुपये दे चुका है, अपनी पत्नी के गहने तक बेच कर उसको रुपये दिए। 

    सिपाही ने कहा कि पहले भी एक बार जहर खा चुका है। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चल रहा था। युवती व उसके साथी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव, एसीपी नरेश कुमार घटनास्थल पहुंचे।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This