सुलतानपुर शुक्रवार से शुरू हुई बरसात ने गति पकड़ ली है। कभी रिमझिम तो कभी तेज वर्षा ने मानसून के सक्रिय होने का आभास करा दिया। शनिवार को हुई वर्षा से शहर के दरियापुर, राइन नगर, गभड़िया, घासीगंज समेत अन्य मुहल्लों के नाले-नालियां जाम हो गईं। नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा। इसके अलावा घरों में भी गंदा पानी भर गया। ऐसे में आवागमन में समस्या हुई।
रेलवे के तत्काल आरक्षण केंद्र के सामने स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ बरसात के दौरान गिर गया। गनीमत रही की जनहानि नहीं हुई, लेकिन मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने पेड़ गिरने से आंशिक नुकसान होने की पुष्टि की है।
रवनिया पूरब गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से वह जल गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई। ग्राम प्रधान दीप नारायण सिंह ने बताया कि ट्रांसफर जलने से आपूर्ति ठप हो गई है।