बरेली शहर में प्लाट कब्जाने को लेकर हुई गैंगवार में मुख्य आरोपित राजीव राना के होटल व आवास को ध्वस्त करने बाद अन्य आरोपितों के विरुद्ध दूसरे दिन भी प्रशासन का डंडा चल रहा। पुलिस प्रशासन के साथ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गैंगवार में शामिल चांद मियां के होटल को सील कर दिया ।
आरोप है कि होटल का नक़्शा आवासीय है और कंपाउंडिंग भी ख़ारिज हो चुकी है। शुक्रवार को होटल सील कर दिया गया। इसके बाद टीम राजीव राना के दूसरे होटल सिटी स्टार होटल पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई शुरू की।
अधिकारियों के अनुसार दोनों संपत्तियों को सील करने के साथ सांवरिया होटल को ध्वस्त किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध वर्ष 2021 में ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया जा चुका था।
बीडीए के सक्षम प्राधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि शहर में गोली बारी करने के आरोपितों के विरुद्ध प्रशासन के समन्वय के साथ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।