39.9 C
Amethī
Monday, July 7, 2025
More

    गोरखनाथ क्षेत्र के लोगों के लिए लखनऊ जाना होगा और आसान, मिलेगा नया बायपास

    Must Read

    गोरखपुर गोरखनाथ क्षेत्र, पीपीगंज, कैंपियरगंज और सोनौली की ओर से लखनऊ जाने वालों को जल्द ही एक और मार्ग का विकल्प मिल जाएगा। ग्रीन सिटी से माधोपुर बंधे तक लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) 18 मीटर चौड़ी टू लेन सड़क बनाएगा।

    इसकी लागत 111.47 करोड़ रुपये आएगी। शासन ने परियोजना को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए पहली किस्त के तौर पर 22.29 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। विभाग के मुताबिक बारिश का मौसम समाप्त हाेते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-सोनौली हाईवे से निकलकर ग्रीन सिटी होते हुए पटनिया से माधोपुर बंधा तक टू लेन सड़क के लिए करीब एक साल पूर्व परियोजना तैयार करके शासन को भेजी गई थी। इसके बन जाने से सोनौली से लखनऊ जाने वालों को एक वैकल्पिक बाईपास मिल जाएगा।

    वर्तमान में यह सड़क कहीं पर 20 फीट तो कहीं 25 फीट तक है। दोनों तरफ से एक साथ दो वाहन आने की दशा में बंधे पर जाम लग जाता है। विभाग के मुताबिक टू लेन सड़क निर्माण के लिए करीब 40 फीट जमीन और ली जाएगी। इसमें सड़क, नाला सहित अन्य निर्माण शामिल होंगे। इसकी जद में आने वाले मकानों और दुकानों का मुआवजा भी दिया जाएगा।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This