गोरखपुर रामगढ़ताल क्षेत्र के तारामंडल में गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे बच्चों को कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया। उलाहना लेकर जाने पर चालक ने बच्चों के पिता का गला दबाकर गाली दी। शुक्रवार को पीड़ित अमित कुमार पांडेय ने रामगढ़ताल थाने पर तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपित दंपति एचआइजी द्वितीय सिद्धार्थ एन्क्लेव तारामंडल निवासी राजीव तिवारी और उनकी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच में जुटी है। सीसी कैमरे में घटना की फुटेज कैद है।
मूलरूप से मुजफ्फरपुर के पताही लहलादपुर रहने वाले अमित पांडेय ने बताया कि वह एचआइजी द्वितीय सिद्धार्थ एन्क्लेव तारामंडल में किराए का कमरा लेकर सपरिवार रहते हैं। गुरुवार की शाम 5:30 बजे उनके बच्चे आयशा नारायन व प्रीसा नारायन घर के सामने खेल रहे थे।
इसी बीच आरोपित राजीव तिवारी अपनी गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में बच्चों के ऊपर चढ़ा दिया। आसपास के लोगों ने घटना को देखकर चिल्लाकर उसे रोका तो वह गाड़ी पीछे किया। गाड़ी के नीचे आने से दाेनों बच्चों को गंभीर चोटें आई।
अस्पताल में दोनों का उपचार कराने के बाद शुक्रवार की सुबह वह आरोपित के घर उलाहना देने गये। इस पर वह नाराज हो गया और पत्नी के साथ मिलकर गाली देते हुए उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किये। शोर मचाने पर जब आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों ने उसे छोड़ा।
सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपित दंपति के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित की तरफ से मिले सीसी फुटेज से आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। बच्चों का मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।