गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह जुलाई शनिवार को सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पालिटेक्निक तथा हरपुर (सिसवा अनंतपुर) में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कुल 54 करोड़ 70 लाख रुपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। जिले में चौरी चौरा तहसील के गौनर विशुनपुर तथा गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से संचालित हैं।
इसमें 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत छात्राएं सामान्य वर्ग से होंगी। इसी कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सड़क, नाली निर्माण के पांच कार्यों का लोकार्पण व बाढ़ बचाव की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
21.02 करोड़ रुपये से बना है राजकीय पालिटेक्निक
सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ से पहले 6 जुलाई को ही मुख्यमंत्री सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पालिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है।
राजकीय पालिटेक्निक में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन, वर्कशाप, टाइप-वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60-60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण कराया गया है।
शनिवार को विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11 बजे से मलौली-लहसडी बांध का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर-दाउदपुर सिक्सलेन फ्लाईओवर का भी जायजा लेंगे।