वाराणसी संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत रविवार को वाराणसी आ रहे हैं। वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे में वह गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर उनके बेटे की लिखित पुस्तक ‘मेरे पापा परमवीर’ का विमोचन भी करेंगे। चुनाव से ठीक पहले भी संघ प्रमुख वाराणसी आए थे और संत-महात्मागण से मुलाकात कर चिंतन किया था।
रविवार रात आठ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद संघ भवन, सिगरा में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को सुबह वहीं पर शाखा में शामिल होंगे और इसके बाद गाजीपुर रवाना होंगे। वह गाजीपुर में बलिदानी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर जाएंगे और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक ‘मेरे पापा परमवीर’ का विमोचन करेंगे।
अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुल हसन ने यह पुस्तक लिखी है। जैनुल के अनुसार विगत वर्ष हथियाराम मठ में संघ प्रमुख से मुलाकात हुई थी। तब पुस्तक के विमोचन का आग्रह किया था।
भागवत धामूपुर से हथियाराम मठ जाएंगे और संत भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहां से मीरजापुर के देवरहा हंस बाबा जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन मंगलवार को सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।