वाराणसी सावन माह से शुरू हो रहे पंचक्रोशी यात्रा को लेकर दैनिक जागरण पिछले एक सप्ताह से यात्रा मार्ग में पड़ने वाले पड़ाव, मंदिर की स्थिति व मार्ग की दुर्व्यवस्था को प्रकाशित कर रहा है। जनपद के समस्त विधायकों को भी वाट्सपर पर धार्मिक इस मार्ग स्थिति को संदर्भित कर तीन सवाल भेजकर जवाब मांगा।
हालांकि विधायक नीलकंठ तिवारी व डा. सुनील पटेल ने जवाब दिया लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को पंचक्रोशी मार्ग को जांचने परखने के लिए कार्यपालिका व विधायिका दोनों ही इस मार्ग पर उतर पड़ी। महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने पंचक्रोशी मार्ग का जायजा लिया तो वहीं स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि सावन माह के शुरू होने से पूर्व पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग पूरी तरह दुरुस्त हो जानी चाहिए।
लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने जब यह जानकारी दी कि कार्यदायी एजेंसी एलएंडटी ने पाइपलाइन कार्य के दौरान कई स्थानों पर सड़क खोद दिया है। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एलएंडटी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि कई बार पत्र लिखने के बावजूद अब तक एलएंडटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही हो पाया है। मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर शीघ्र एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित कराने को कहा।
मंत्री ने पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के शिवपुर भरलाई स्थित कमला मार्केट में सड़क खोदाई पश्चात मरम्मत के लिए विभाग द्वारा भुगतान किए जाने के बावजूद कार्य न होने पर नाराजगी जताई तथा तत्काल सड़क मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। कहा कि बरसात में निर्माणाधीन सड़कों की पेंटिग न हो।
इससे गुणवत्ता प्रभावित होती है और सरकारी धन का दुरुपयोग होता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बरसात में निर्माणाधीन सड़कों की मरम्मत कत्तई न हो, आवश्यकतानुसार पैच आदि कार्य करा लिए जाएं।
परिक्रमा मार्ग के पांडवों के कई धर्मशालाओं पर स्थानीय दबंगों द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने तथा रखरखाव हेतु स्थानीय लोगो की कमेटी बनाए जाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्टांप मंत्री ने पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के दौरान उदय प्रताप कालेज मार्ग गिलट बाजार के पास स्ट्राम वाटर ड्रेनेज के लिए सड़क पर किए गए खोदाई का स्थलीय निरीक्षण भी किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने व लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दो दिवस में सड़क मरम्मत कराए जाने का भी निर्देश दिया।
सावन की तैयारियां परखने सड़क पर उतरे डीएम
डीएम एस राजलिंगम सावन की तैयारियां परखने के लिए शुक्रवार को सड़क पर उतरे। वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्रा व एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक भी मौजूद रहीं। सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए गिरजाघर से लक्सा मार्ग तक रोपवे के निर्माण को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया। साथ ही गिरजाघर से लक्सा मार्ग को वन वे कर 20 जुलाई तक लेन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
कहा कि सावन में शहर में दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए गिरजाघर से भेलूपुर मार्ग व गिरजाघर से लक्सा मार्ग वन वे ट्रैफिक रखा जाए। चार पहिया वाहनों को भेलूपुर से ही डायवर्ट किया जाए।
18 जुलाई तक सब कुछ हो जाएगा ठीक
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि पंचक्रोशी यात्रा को लेकर सभी संबंधित विभागीय अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सड़क ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग, सफाई के लिए नगर निगम व जिला पंचायत राज अधिकारी, धर्मशाला-मंदिर आदि को दुरुस्त रखने के लिए पर्यटन व कार्यदायी एजेंसी को कहा गया है। सभी विभागीय अधिकारी 16 जुलाई को रिपोर्ट देंगे। इसके बाद इसकी जांच होगी। सब कुछ 18 जुलाई तक दुरुस्त दिखेगा।