गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद सहजनवां क्षेत्र के हरदी में नए राजकीय पालिटेक्निक और हरपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इन दोनों शिक्षण संस्थानों को ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्राविधिक और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से मलौली-लहसडी बंधा का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर-दाउदपुर सिक्सलेन ओवरब्रिज और नौसढ़-पैडलेगंज सिक्सलेन मार्ग के निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री सहजनवां के हरदी पहुंचेंगे।
यहां वह नवनिर्मित राजकीय पालिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है। राजकीय पालिटेक्निक में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन, वर्कशाप, टाइप-वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60-60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास आदि का निर्माण कराया गया है।
इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति-जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
कुल प्रवेशार्थियों में 85 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। गोरखपुर में चौरीचौरा के गौनर विशुनपुर में तथा गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से संचालित हैं।
मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में आवासीय व्यवस्था के साथ बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सहजनवां के हरपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया है।