कन्नौज। एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जाते समय पिकअप आगे चल रही डीसीएम में पीछे से टकरा गई। इससे पिकअप सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई और आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां चार की हालत नाजुक होने से कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बिहार के सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी राजन पुत्र स्व. दीनानाथ, अपनी पत्नी रज्जू देवी बेटा दीपक, दीपू, भाई मुकेश, इनकी पत्नी रमांती, उनके बेटे अंश, यस, मां कौशल्या देवी व ममेरा भाई मुन्नू पुत्र धुरंधर सिंह के साथ बिहार जा रहे थे।
बिहार में राजन के पिता की मौत आठ दिन पूर्व हो गई थी। इससे वहां पर तहरवीं संस्कार करना था। पिकअप में घरेलू सामान लादकर दिल्ली से बिहार जा रहे थे। पिकअप को ममेरा भाई मुन्नू चल रहा था। पिकअप राजन के खुद की है। रविवार शाम को दिल्ली से चले थे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना के 149 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचते ही मुन्नू को पिकअप चलाते समय नींद आ गई। इससे पिकअप आगे चल रही डीसीएम में पीछे से टकरा गई। डीसीएम लेकर चालक फरार हो गया। पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप में सवार मुन्नू व इनकी बुआ कौशल्या देवी की मौत हो गई। अन्य आठ लोग जख्मी हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया। वहां से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में रज्जो, रमांती, राजन व दीपक की हालत नाजुक होने से कानपुर एलएलआर हास्पिटल रेफर कर दिया गया है।
बुआ-भतीजे के शव मेडिकल कालेज की मर्च्युरी में रख दिए गए हैं। घटना को लेकर एसडीएम अशोक कुमार व तहसीलदार अतुल हर्ष ने राजस्व टीम के साथ मेडिकल कालेज पहुंचे हैं। इमरजेंसी प्रभारी डा. सादाब हुसैन ने बताया कि गंभीर चार लोगों के अंदरुनी चोट हैं। इस कारण रेफर कर दिया गया है।