लखनऊ लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर मिली हार व पेपर लीक मामले में विधायक बेदी राम का नाम आने के बाद शुक्रवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बेटे अरविन्द राजभर के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने उन्हें अनुशासन में रहने व बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुभासपा प्रमुख को तलब किया था।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद की पहली मुलाकात
लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुभासपा प्रमुख ने शुक्रवार को अमित शाह व जेपी नड्डा से पहली मुलाकात की। राजभर हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में भाजपा नेतृत्व यह नहीं चाहता है कि राजभर के बयानों से विपक्ष को हवा मिले और सरकार मुसीबत में आए।
बेदी के वीडियो पर रखा है पक्ष
सूत्रों के अनुसार राजभर ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक मामले में विधायक बेदी राम के वीडियो के मामले में भाजपा नेतृत्व को सफाई भी दी।
सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार 3.0 में फिर से मंत्री बनने के लिए बधाई दी। मुलाकात में राजनीतिक स्थितियों के साथ ही विपक्ष के मंसूबों को परास्त करने की रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है।