आगरा। एटा से एक महीने पहले ताजगंज प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या कर दी गई थी। प्रेमिका के पति ने मित्रों के साथ प्रेमी की हत्या करके शव को गांव के बाहर नाले में फेंक दिया गया था। एक महीने से तलाश में जुटी एटा पुलिस ने रविवार देर रात प्रेमिका के पति को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर ताजगंज के गांव अकबरपुर से कंकाल बरामद किया।
सकीट थाने के गांव खानपुर निवासी 20 वर्षीय दिलीप पांच जून से लापता था। मां नीरजा देवी ने आठ जून को सकीट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। स्वजन और पुलिस दिलीप की तलाश मे जुटे थे। सर्विलांस से लोकेशन निकाली तो दिलीप की आखिरी लोकेशन ताजगंज में मिली।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दिलीप के सकीट की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। वह उससे मिलने ताजगंज आया था। जिसके बाद रविवार रात एक बजे एटा पुलिस आगरा पहुंची। उसने प्रेमिका के पति गोविंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गोविंदा ने बताया कि दिलीप उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। पांच जून काे वह पत्नी से मिलने ताजगंज आया था।