कैंपियरगंज स्कूल बस से गुरुवार को घर लौट रही नर्सरी छात्रा की जान चालक की लापरवाही से चली गई। बच्ची के उतरने से पहले ही चालक ने बस बढ़ा आगे बढ़ा दी। संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरी बच्ची के ऊपर पहिया चढ़ गया।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने दौड़ाया तो बच्चों से भरी बस छोड़कर चालक फरार हो गया। कैंपियरगंज थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार की देर रात बच्ची की मां ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
कैंपियरगंज के चिकनी गांव स्थित राखूखोर में रहने वाले अखिलेश यादव की पांच वर्षीय बेटी सौम्या दौलतनगर स्थित आरएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नर्सरी की छात्रा थी। गुरुवार को दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल बस से सौम्या घर लौट रही थी।
गांव में पहुंचने पर चालक ने बच्ची को गेट के पास बुला लिया, लेकिन उसके उतरने से पहले ही बस आगे बढ़ा दी। इस बीच सौम्या जैसे नीचे उतरी संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गई। बस में बैठे दूसरे बच्चों ने बस रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया।
बस का पिछला पहिया सिर पर चढ़ने से सौम्या की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बस में चालक के अलावा बच्चों की देखरेख करने के लिए कोई दूसरा सहयोगी नहीं था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची की मां ममता यादव ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कैंपियरगंज थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश चल रही है।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने शोर मचाया तो चालक तेजी से बस लेकर भागने लगा। कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में बस रोककर फरार हो गया।गांव के लोग पहुंचे तो बच्चों को बस से नीचे उतारने के बाद उनके अभिभावकों को हादसे के बारे में बताया। इसके बाद पहुंचे परिवार के लोग बच्चों को घर ले गए। हादसे के समय बस में 20 बच्चे थे, जो दुर्घटना देख सहम गए।