गोरखपुर वर्षा के कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। टमाटर के भाव ने शतक लगा दिया है, वहीं प्याज का भाव भी आंसू निकाल रहा है। इस समय प्याज 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। परवल, नेनुआ व भिंडी में भी तेजी आई है।
ये तीनों हरी सब्जियां 60 से 70 रुपये प्रति किग्रा के आसपास बिक रही हैं। 10 दिन पहले तक लोगों को राहत देने वाली हरी सब्जियों ने भाव में तेजी आने से एक बार फिर लोगों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है।
हरी सब्जियाें की कीमतों में उछाल पर नजर डालें तो आमतौर पर 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नेनुआ जहां 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं परवल 80 तथा भिंडी 70 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है।
फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि वर्षा के कारण सब्जियों की आवक प्रभावित हुई। बाहर से आने वाली कई सब्जियां नहीं आ रहीं हैं। वर्षा में सब्जियां अधिक खराब होती हैं।
इसी तरह लौकी, करैला व बोड़ा आदि सब्जियां भी महंगी हो गईं हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वर्षा के कारण खेत में पानी लग जाने व मंडी में अचानक आवक में कमी आने से भाव में तेजी आई है।यहीं वजह है हरी सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। फुटकर सब्जी कारोबारी विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि वर्षा के चलते कुछ सब्जियों की आवक कम हुई है। इस कारण खासकर नेनुआ, बोड़ा, सरपुतियां तथा लौकी आदि सब्जियां महंगी हुईं हैं