ताइवान और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है बल्कि दोनों देशों के बीच ताइवान एक्सपो एक प्रमुख पहल है। प्रदर्शनियों और नेटवर्किंग कार्यक्रमों के इस अग्रणी मंच (ताइवान एक्सपो इंडिया 2024) के 7वें संस्करण का उद्घाटन 8 जुलाई, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रशासन (टी.आई.टी.ए.) के महानिदेशक सिंथिया किआंग (Cynthia Kiang) और ताइवान बाह्य व्यापार विकास परिषद (टैट्रा) के अध्यक्ष जेम्स हुआंग (James Huang) के नेतृत्व में हुआ।
साथ ही इस एक्सपो में 120 ताइवानी कंपनियां प्रदर्शक के रुप में हिस्सा ले रही हैं।
भारत में हो रहे ताइवान एक्सपो 2024 के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए टेट्रा (TAITRA) के अध्यक्ष जेम्स हुआंग ने कहा कि भारत 2018 से वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ा है और अंतरराष्ट्रीय रुझानों के अनुरूप उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है।
बता दें कि
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 से 10 जुलाई तक हो रहे भारत केंद्रित ताइवान एक्सपो 2024, ताइवान की कंपनियों को नई दिल्ली में अपने अग्रणी उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख अवसर प्रदान करती है। इस वर्ष के एक्सपो में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, चिकित्सा और जैव प्रौद्योगिकी, स्मार्ट जीवन शैली और स्मार्ट विनिर्माण जैसे प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों से 12 मंडप शामिल हैं, जो अपने विविध उत्पादों के साथ विजिटर्स को इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करते हैं।