प्रयागराज शराब की दुकानों से जबरन वसूली के मामले में फूलपुर की आबकारी इंस्पेक्टर वंदना सिंह को निलंबित किया गया है। दो अनुज्ञापियों ने लखनऊ में जाकर आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श से शिकायत की थी। आयुक्त ने गोपनीय जांच कराई तो शिकायत सच पाई गई।
फूलपुर में अंग्रेजी शराब के एक अनुज्ञापी ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि वह दुकान से पांच हजार रुपये हर माह लेती थीं, मगर तीन माह से वह 10 से 15 हजार रुपये सेल्समैन से लेने लगी थीं। जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा के मुताबिक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जांच हुई और निलंबन की कार्रवाई हुई है। उनके स्थान पर लखनऊ में विभाग में टास्क फोर्स में तैनात अभिषेक मिश्रा को फूलपुर का आबकारी इंस्पेक्टर बनाया गया है।
लखनऊ में घर खरीदने के बाद बढ़ गई थी वसूली
वर्ष 2007 बैच की इंस्पेक्टर वंदना सिंह अगले माह ही असिस्टेंट कमिश्नर होने वाली थीं। छह माह पहले ही अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर यहां आई थीं। लखनऊ में मकान खरीदने के बाद से ही उन्होंने वसूली की रकम बढ़ा दी थी। वह फूलपुर क्षेत्र की 55 से ज्यादा अंग्रेजी व देसी शराब और बीयर की दुकानों से 10 से 15 हजार रुपये महीने की वसूलने लगी थीं। कुछ दुकानदार ने विरोध किया तो वह नाराज हो गई थीं।