मुजफ्फरनगर बैंक मित्र से लूट का आरोपित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। पुलिस ने मौके से घायल बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार किया। इनमें एक सेना का जवान है, जो जम्मू में तैनात है और छुट्टी आया है।
11 जुलाई को बैंक मित्र निखिल राणा से बदमाशों ने लूटपाट की थी। बाइक सवार तीन बदमाश बैंक मित्र से 90 हजार की नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और दस्तावेज आदि लूटकर फरार हो गए थे।
सिपाही के बांह में लगी गोली
बुधवार शाम बड़कता मार्ग नहर पटरी पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सिपाही निर्वेश शर्मा बांह में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रवि चौधरी दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। रवि को घायल देख अन्य दोनों बदमाश हाथ जोड़कर जुर्म से तौबा करते खेत से बाहर निकल आए।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार नगद, मोबाइल फोन और बैंक मित्र से लूटे गए दस्तावेज बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि अन्य दो आरोपित सूरज व जबर सिंह है। बदमाश अंतरराज्यीय लूट गैंग के है। आरोपित सूरज सेना में जवान है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित रवि पूर्व में दिल्ली में 45 लाख रुपये की लूट की वारदात में भी शामिल रहा है।