बरेली बरेली में जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा। एक अगस्त से नया सर्किल रेट लागू करने की तैयारी है। नया सर्किल रेट लागू होने के बाद राजेंद्रनगर, डीडीपुरम की जमीन सबसे महंगी होगी।
बरेली में जमीन, मकान और दुकान खरीदना जल्द और महंगा हो जाएगा। जिला प्रशासन ने शहर और देहात क्षेत्रों का प्रस्तावित सर्किल रेट तैयार कर लिया है। प्रस्तावित दर पर लोगों से 22 जुलाई तक आपत्ति मांगी है। आपत्ति निस्तारण के बाद एक अगस्त से नई दरें प्रभावी हो जाएंगी।
जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश स्टांप संपत्ति मूल्यांकन नियमावली के तहत एक अगस्त से नई स्टाम्प दरें प्रभावी हो जाएंगी। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची एडीएम वित्त एवं राजस्व, एआईजी स्टांप कार्यालय में कोई भी देख सकता है।
इस सूची पर 22 जुलाई तक कोई भी व्यक्ति आपत्तियां और सुझाव दर्ज करा सकता है। इसके बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 25 जुलाई को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा।
आपत्तिकर्ता इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। आपत्तियों और सुझावों पर मंथन के बाद नई दरों पर मुहर लगेगी। एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव के मुताबिक शहरी क्षेत्र और शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में दस फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाया जा सकता है।
कहां, कितना हो सकता है रेट
- पुलिस बैरियर से एयरफोर्स गेट व डेलापीर चौराहा तक, बिहारमान नगला, पीरबहोड़ा और परतापुर जीवन सहायक तक अकृषक जमीन का वर्तमान दर 19 से 24 हजार प्रति वर्गमीटर, प्रस्तावित 20 से 26 हजार रुपये।
- डेलापीर चौराहा से सेलेक्शन प्वॉइंट चौराहा पटेल नगर, राजेंद्र नगर, एकता नगर, डीडी पुरम तक वर्तमान दर 55 से 60 हजार रुपये, प्रस्तावित 60 से 65 हजार तक। छह से नौ मीटर चौंड़े मार्ग पर अतिरिक्त पांच फीसदी।
- इंद्रापुरम, जागृति नगर, वृंदावन गार्डन, पटेल विहार समेत आसपास के मोहल्लों में 12 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर से 13,500 रुपये प्रस्तावित, कुर्मांचल नगर में 17 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर से 18,500 रुपये प्रस्तावित।
- आलमगिरीगंज में 52 हजार प्रति वर्गमीटर से 56 हजार रुपये प्रस्तावित, रेलवे कॉलोनी चौपुला में 29 हजार प्रति वर्गमीटर से 32 हजार रुपये प्रस्तावित, रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर में 30 हजार से 33 हजार रुपये प्रस्तावित।
- किला क्रॉसिंग तक 42 हजार प्रति वर्गमीटर से 45 हजार रुपये प्रस्तावित, किला पुल से नैनीताल मिनी बाईपास तक 38 हजार प्रति वर्गमीटर से 41,500 रुपये प्रस्तावित, पीलीभीत बाईपास कॉलोनियों में 16-19 हजार प्रति वर्गमीटर से 17.5 हजार से 28.5 हजार तक प्रस्तावित।
- आशीष रॉयल पार्क कॉलोनी में 32 हजार प्रति वर्गमीटर से 35 हजार रुपये प्रस्तावित, औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा में छह हजार रुपये प्रति वर्गमीटर से 6,500 रुपये प्रस्तावित, आवास विकास सिविल लाइंस में 50 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर से 55 हजार रुपये तक प्रस्तावित।