आगरा बरहन के आंवलखेड़ा क्षेत्र में आयोजित बौद्ध कथा के पंडाल में सो रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्वजन कमेटी के पदाधिकारियों पर समय से सूचना न देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनावलखेड़ा में बौद्ध कथा के पंडाल में 24 वर्षीय मंगल सिंह उर्फ राजा बाबू कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सो रहे थे। देर रात 12 बजे के बाद अचानक पंडाल में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज हुई। जब लोग मौके पर पहुंचे तो मंगल सिंह खून से लथपथ पड़े हुए थे। वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें लेकर आगरा के निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने समझा कर किया शांत
युवक की कथा पंडाल में हत्या के बाद बौद्ध अनुयाइयों में आक्रोश फैल गया। स्वजन मौके पर हंगामा करने लगे। एसीपी सुकन्या शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। स्वजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव कब्जे में लिया।
एसीपी ने बताया कि स्वजन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक किए जा रहे हैं।