रोहनिया मोहन सराय से लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण के अंतर्गत रोहनिया बाजार में बुधवार को अवैध अतिक्रमण बुलडोजर चला। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तथा पीएसी तैनात रही। मौके पर दो बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण चलाया जा रहा था जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी।
पक्के मकान वालों को चेतावनी देते हुए दो दिन की मोहलत दी गई। रोहनिया बाजार में स्थित रामलीला मैदान के रामलीला मंच को भी तोड़ दिया गया । इस दौरान राजस्व विभाग सीमांकन के आधार पर निशान लगे रहे थे।
मौके पर मौजूद अधिकारियों से मुवावजे की मांग करने वालों से एसीएम तृतीय ने कहा कि तहसील में कैंप लगेगा जहां सही कागजात की जांच के बाद मुवावजा दिया जाएगा ।
मुआवजे की मांग करने वालों में विजय गुप्ता अशोक त्रिपाठी लक्ष्मी शंकर मिश्रा लालजी शाव गांधी शाव रामजतन सिंह ओम प्रकाश जायसवाल गोविंद जायसवाल सुमन जायसवाल अलगू पटेल महेंद्र पटेल भवानी शंकर मिश्रा विनोद शंकर मिश्रा सिद्धार्थ जयसवाल निर्मला देवी रहे । मौके पर एसीएम तृतीय पीपी द्विवेदी , तहसीलदार विपिन कुमार , पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ एमके नायक , राघव कुमार जेई भी रहे ।