प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले मास्टर जैद के फार्म हाउस और दुकान पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया है
सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर जैद मास्टर ने कब्जा कर मकान और दुकान बनाया है। मकान का मानचित्र पीडीए से नहीं पास है। जैद मास्टर ने सल्लाहपुर में कानपुर रोड के बगल 30 से 40 दुकानों का दो मंजिला मार्केट तैयार किया है। इसके उत्तर पांच बीघा से अधिक में फार्म हाउस बनाया है।
इसके अलावा जैनब के ढहाए गए मकान के पास दो मंजिला मकान बनाया है। पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर जैद को कई महीने पहले नोटिस जारी किया गया था।
इसी सप्ताह ध्वस्तीकरण का भी आदेश पारित कर दिया गया है। पीडीए की ओर से कुछ दिन पहले सल्लाहपुर में ही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का दो मंजिला आलीशान मकान ढहाया जा चुका है।
एक हफ्ते पहले हुई थी कार्रवाई
अशरफ की पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव में ससुराल है। जहां अशरफ की बीवी जैनब फातिमा ने अपने भाई जैद मास्टर और सद्दाम के सहयोग सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला आलीशान मकान बनवाया था। वक्फ बोर्ड की ओर से कुछ माह पहले पूरामुफ्ती थाने में जैनब, जैद, सद्दाम समेत कई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
इसमें जैनब पर वक्फ बोर्ड की करीब 50 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने व कूटरचित अभिलेख तैयार कर उसे बेचने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू की तो अवैध रूप से बनाए गए मकान, दुकान समेत कई संपत्तियों का पता चला, जिसकी रिपोर्ट पीडीए को भेजी गई थी। पीडीए ने इसपर बुलडोजर चला दिया है।