14.1 C
Amethī
Tuesday, December 24, 2024
More

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: 1 से 4 जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 55 ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

    Must Read

    गोरखपुर गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के चलते रेलवे प्रशासन ने गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के बीच ब्लाक लिया है। इसके चलते एक से चार जुलाई तक गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 55 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 50 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी।

    कई ट्रेनें विलंबित होंगी, कुछ रास्ते में रुककर चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भारतीय रेल, आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास पर तेज गति से कार्य कर रहा है।

    इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी) तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी) का कार्य प्रगति पर है। 04 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे।

    निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    – 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस।

    – 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12532 लखनऊ -गोरखपुर एक्सप्रेस।

    – 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस।

    – 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस।

    – 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र

    – 01, 02 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ।

    – 01 जुलाई को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।

    – 02 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।

    – 30 जून को चलने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।

    – 03 जुलाई को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून समर स्पेशल एक्सप्रेस।

    – 02 जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This