गोरखपुर वस्तु एवं कर (जीएसटी) की टीम ने गोरखपुर-लखनऊ हाइवे से सटे एक अघोषित गोदाम में पान मसाला मिलने पर दो सौ से अधिक बोरा माल को जब्त कर लिया है। जीएसटी टीम की नजर इस व्यापारी के गोदाम पर लंबे समय से थी।
जब्त बोरों में पान-मसाला और तंबाकू के उत्पाद हैं। जब्त बोरों में उत्पादों की गणना की जा रही है। गणना पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का आकलन कर संबंधित व्यापारी को जुर्माना राशि से अवगत करा दिया जाएगा।
जीएसटी के नियमों के तहत व्यापारियों को अपने सभी गोदामों की जानकारी देनी चाहिए। अघोषित गोदाम का उपयोग नहीं करना चाहिए। गोदाम घोषित नहीं करने पर माल को गैरकानूनी मान लिया जाता है। उक्त कार्रवाई से पहले जीएसटी टीम सूचना मिली थी कि व्यापारी द्वारा अघोषित गोदाम पर माल रखा गया है।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-दो संजय कुमार ने बताया कि अघोषित गोदाम में रखा हुआ माल गैरकानूनी होता है। सेक्टर 10 में एक गोदाम से 200 बोरों को जब्त किया गया है। माल की गणना करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।