लखनऊ Weather Update प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। शुक्रवार को राजधानी समेत मध्य और पूर्वी यूपी के 20 से अधिक जिलो में जमकर बादल बरसे। शनिवार के मौसम पर इसका असर भी दिखा।
लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए रहे और लगभग 10 बजे तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। यहां दिन का तापमान सात डिग्री गिरावट के साथ 33.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रात में भी लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। न्यूतम पारा 25 डिग्री रिकार्ड किया गया। राज्य के अधिकतर जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीच रहा।
बारिश में और तेजी आएगी
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बारिश में और तेजी आएगी। 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बरसात के पूर्वानुमान हैं। कई इलाकों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अब लगभग राज्य के सभी जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। बरसात का सिलसिला आगामी दो जुलाई तक जारी रहने के पूरे आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहेगा।
इन जिलों के लिए चेतावजी जारी
राज्य के लगभग 48 जिलों में वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, बुलंद शहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके शामिल हैं।
वहीं, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, जौनपुर, अयोध्या, बागपत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर, महोबा, झांसी समेत आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।