मुरादाबाद बिलारी की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के एक खाते से 15 दिन में सैकड़ों बार लेनदेन हुआ है। बैंक ने संदिग्ध प्रतीत होने पर खाते पर रोक लगा दी है। पुलिस ने खाताधारक को हिरासत में ले लिया है।
बिलारी क्षेत्र के गांव तेवरखास निवासी युवक का बिलारी एसबीआई शाखा में चालू खाता है। यह खाता 22 जून को ही खोला गया था। युवक जींस का कारोबार करता है। उसकी दुकान बाईपास रोड पर है और वह पंजाब से माल लाता है। 15 दिन में ही इस खाते में काफी बार लेनदेन किया गया। खाता साइबर सेल के संदेह के घेरे में आ गया।
पुलिस ने खातधारक को हिरासत में लिया
बैंक शाखा प्रबंधक शुभम कश्यप ने बताया कि खाते पर रोक लगा दी है। पुलिस ने खाताधारक को हिरासत में ले लिया है। बैंक मुख्यालय भी खाता संचालन प्रक्रिया को संदिग्ध मान रहा है। इसके संबंध में मेल भेजकर खाते की जांच करने के निर्देश दिए थे।
संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा युवक
खाताधारक पुलिस को सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका है। उसका कहना है कि गुजरात में एक रिश्तेदार का कपड़े का काम है। उन्होंने यूपीआईआईडी ली थी। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।