गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार में रविवार रात मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। दो पक्षों में पथराव के बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर माहौल पर काबू पाया। तनाव के चलते मोहर्रम का जुलूस नहीं निकला। मौके पर फोर्स तैनात है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार के मनोज गुप्ता रविवार की रात लगभग 8:30 बजे कस्बे से ही बाजार करके पैदल घर की तरफ जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी। परिजन उन्हें मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। उधर, स्कूटी सवार एक युवक मकबूल दुर्घटना के चलते गाड़ी से गिरकर घायल हो गया, जिसे छोड़कर उसका साथी भाग निकला था।
सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल मकबूल को मेडिकल कॉलेज ले गई। वहां मनोज के पक्ष के लोग उसे देखकर भड़क गए। इस बीच मकबूल के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान मकबूल वहां से भाग निकला। उसका पीछा करते हुए मनोज के पक्ष के लोग चिलुआताल क्षेत्र के फत्तेपुर डिहवा की गली में पहुंचे, जहां मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। देखते-देखते दोनों पक्ष से पत्थर चलने लगे। बवाल देख कर भगदड़ मच गई। अफरातफरी का माहौल बन गया।
मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क के दोनों तरफ हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग जमा हो गए। इमरजेंसी गेट पर मृतक के शव के पास सैकड़ों की संख्या में झुंगिया बाजार के लोग हंगामा करने लगे। भारी मात्रा में पहुंची गुलरिहा व चिलुआताल की पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
उधर, रात में फत्तेपुर डिहवा से निकला मोहर्रम का जुलूस तनाव की सूचना के बाद सौ मीटर दूरी से ही वापस हो गया। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव मोर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।