गुरुग्राम महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित बीसी सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जुटाने के लिए कई जिलों की रोडवेज बसों को भेजा गया था। गुरुग्राम डिपो की 100 ऑडनरी बसों को इस कार्यक्रम के लिए लगाया गया था जिस कारण बीते सोमवार को दोपहर बाद और मंगलवार को रूटों पर ऑडनरी रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो सका। ऐसे में यात्रियाें को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। मंगलवार को यात्री बस अड्डा परिसर में बसों का इंतजार करते नजर आए।
गुरुग्राम डिपो की 30 रोडवेज बसें रेवाड़ी में, 20 रोडवेज बसें महेंद्रगढ़-नारनौल में और 50 बसें गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने व वापस लाने के लिए भेजी गईं। बीते सोमवार को दोपहर बाद सभी रूटों पर ऑडनरी रोडवेज बसें नहीं भेजी गइं। वहीं, मंगलवार की सुबह भी हरिद्वार, आगरा, मथुरा, चंडीगढ़, रोहतक, हिसार, सिरसा, फरीदाबाद, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, झज्जर, देहरादून, शिमला, बैजनाथ सहित लोकल रूटों पर बसें नहीं चल सकीं। गुरुग्राम के लोकल रूटों पर प्राइवेट बसें यात्रियों के सफर में सहारा बनीं, लेकिन लंबे रूटों पर यात्रियों को बसें नहीं मिलने के कारण परेशानी हुई।
सोमवार की शाम रूटों पर बसें रहीं बंद
महेंद्रगढ़ में अमित शाह के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया था। ऐसे में गुरुग्राम डिपो से सोमवार की शाम को रूटों पर रोडवेज बसें नहीं भेजी गईं। रूटों पर बसें बंद होने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। सोमवार को दोपहर बाद और मंगलवार को रोडवेज बसों के संचालन नहीं होने को लेकर परिवहन विभाग या डिपो प्रबंधन की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। ऐसे में यात्रियों को रोडवेज बसें नहीं मिलने से परेशानी हुई।
चंडीगढ़ रूट पर बसों का संचालन
वॉल्वो बसों व एसी बसों का संचालन होने से चंडीगढ़ रूट ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। हालांकि ऑडनरी बसों में चंडीगढ़ रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई लेकिन ऑडनरी बसें नहीं मिलने की मजबूरी में कई यात्री एसी बसों में ही अपने गंतव्य को रवाना हुए। वहीं काफी यात्री मेट्रो ट्रेन में सफर करके आईएसबीटी दिल्ली पहुंचे और वहां से चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों के लिए बस पकड़ी।
दोपहर तक वापस पहुंचने लगी बसें
महेंद्रगढ़ में अमित शाह के कार्यक्रम की ड्यूटी में लगाई गई रोडवेज बसें मंगलवार की दोपहर को ही गुरुग्राम बस अड्डे पर पहुंचने लगी थीं। दोपहर बाद जिन रूटों पर रोजाना बसों का संचालन होता है, उनमें से कई रूटों पर रोडवेज बसों को भेजा गया ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। मंगलवार की शाम 4 बजे हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ के लिए रोडवेज बस भेजी गई, जबकि सोमवार को इस रूट पर बस नहीं भेजी गई थी।
बीते सोमवार को दोपहर बाद और मंगलवार को रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई। परिवहन विभाग ने इसके बारे में पहले से काेई अधिसूचना जारी नहीं की थी, जिससे दैनिक यात्री ज्यादा परेशान हुए।
– सोनिया, यात्री
मैं चंडीगढ़ के लिए बस का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन काफी समय बीतने के बाद चंडीगढ़ रूट की बस नहीं आई। रोडवेज कर्मचारियों से पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला कि कितने बजे तक बस आएगी
– केतन, यात्री