32.6 C
Amethī
Tuesday, July 8, 2025
More

    हर माह रेल यात्रा कर रहे 28 लाख लोग, फिर भी नहीं बढ़ाए गए जनरल कोच

    Must Read

    झांसी श्रमिक वर्ग के लिए रेल सस्ता और सुलभ यातायात साधन है, लेकिन जिस प्रकार लंबी दूरी की ट्रेनों से जनरल कोच घटते गए, उससे अब इनमें यात्रा करने वाले पूरा सफर खड़े होकर कर रहे हैं। जनरल कोच में जहां हर माह औसतन 28 लाख यात्री सवार हो रहे हैं तो आरक्षित कोचों में यात्रियों की संख्या लगभग आठ लाख प्रतिमाह है। हैरान करने वाली बात यह है कि जनरल कोच के यात्री अधिक होने पर भी कोचों की संख्या नहीं बढ़ी है। वहीं, आरक्षित कोच दोगुने हो गए हैं।


    वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों से चौबीस घंटे में 121 ट्रेनों का आवागमन होता है। इनमें से गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दूरंतो, एसी स्पेशल और गरीब रथ एक्सप्रेस को हटा दें तो सभी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर कोच होते हैं। इन्हीं, ट्रेनों के जनरल कोच में सवार होकर श्रमिक और निम्न आय वर्ग के यात्री हजारों किलोमीटर का सफर करते हैं। कुछ साल पहले तक जनरल कोच में यात्रियों को बैठने की जगह मिल जाया करती थी लेकिन, अब स्थिति यह है कि जनरल कोच में खड़े रहने तक की जगह मिलना बड़ी जंग जीतने जैसे हो गया है

    इसका कारण यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और रेलवे द्वारा जनरल कोचों में की गई कमी है। आंकड़ों के अनुसार झांसी रेल मंडल के स्टेशनों से औसतन 28 लाख यात्री प्रतिमाह जनरल कोच का टिकट लेकर ट्रेनों में सवार होते हैं। आरक्षित कोचों में यात्रा करने वालों की संख्या प्रतिमाह औसतन आठ लाख है। जबकि, एसी कोच दोगुने हो चले हैं। स्थिति यह है कि झांसी मंडल से होकर लंबी दूर तय करने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनरल कोच दो से तीन ही हैं। वहीं, एसी कोच की संख्या औसतन 12 तक हो चली है। पिछले साल के मुकाबले यात्रियों की संख्या में भी चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

    इन ट्रेनों में ये है कोचों की संख्या
    ट्रेन जनरल कोच स्लीपर कोच एसी कोच
    आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 1 6 13
    तमिलनाडु एक्सप्रेस 2 5 12
    तेलंगाना एक्सप्रेस 2 7 10
    एमपी संपर्क क्रांति 3 5 12
    कर्नाटका एक्सप्रेस 3 7 9
    महाकौशल एक्सप्रेस 3 5 12
    सचखंड एक्सप्रेस 2 6 9
    केरला एक्सप्रेस 3 6 10
    समता एक्सप्रेस 3 5 11
    छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 10 8
    झेलम एक्सप्रेस 3 6 9
    पंजाब मेल 4 6 11
    मालवा एक्सप्रेस 2 6 9
    जीटी एक्सप्रेस 4 6 5
    गोवा एक्सप्रेस 3 2 15
    यूपी संपर्क क्रांति 3 2 13
    गोंडवाना एक्सप्रेस 3 5 12
    पुष्पक एक्सप्रेस 2 4 13
    राप्तीसागर एक्सप्रेस 2 4 13
    यशवंतपुर एक्सप्रेस 2 6 8
    सीतापुर एक्सप्रेस 3 8 8
    उद्योग नगरी एक्सप्रेस 3 8 8
    बरौनी मेल 5 10 4
    साबरमती एक्सप्रेस 4 8 8
    कुशीनगर एक्सप्रेस 2 4 13

    वर्जन
    रेलवे बोर्ड के आदेश पर अब ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं। फिलहाल, झांसी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों में अभी कोचों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। लेकिन, जल्द ही यात्री सुविधा के लिए कोच बढ़ाए जाएंगे।

    मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This