लखनऊ शासन ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा के बाद मंगलवार देर रात ही एएसपी राजकुमार अग्रवाल को भी पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। उनके स्थान पर एएसपी विनीत भटनागर की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार, हापुड़ स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में एक शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का अस्पताल प्रबंधन से विवाद हो गया था।
इसके कुछ देर बाद अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। अस्पताल में पुलिस की इस कार्रवाई के चलते एसपी व एएसपी को तत्काल हटाया गया। डीजीपी मुख्यालय ने एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर से पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। मामले में अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है।
हो सकती है और बड़ी कार्रवाई
हापुड़ एसपी व एएसपी को मंगलवार रात पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। इससे साफ है कि अस्पताल में हुए विवाद को शासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। इसके बाद ही एडीजी जोन को से पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है। सभी तथ्य सामने आने पर प्रकरण में कार्रवाई का दायरा और बड़ा हो सकता है।
अस्पताल प्रबंधन से हुई थी कहासुनी
बताया गया कि यूपी 112 पर एक मरीज के उपचार को लेकर अस्पताल के विरुद्ध की गई शिकायत पर पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जहां एक उपनिरीक्षक की अस्पताल प्रबंधन से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया। कुछ देर बाद एएसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गए थे।
एसपी और एएसपी को हटाया गया
अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया था और अस्पताल में अत्यधिक पुलिस बल भेजे जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसपी व एएसपी को हटा दिया गया था।