वाराणसी काशी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार में कमी आ गई है। गंगा की रफ्तार 10 सेंटीमीटर से घटकर 1 सेंटीमीटर घंटे की रफ्तार पर आ गई है।
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार में मंगलवार को कमी आई। दो दिन पहले जो रफ्तार 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे थी, वह मंगलवार को घटकर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे हो गई। हालांकि, गंगा के जिन घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है, उन पर पानी का दबाव अभी बना हुआ है।
बारिश के साथ ही पहाड़ी इलाकों में आई बाढ़ की वजह से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। स्थिति यह है कई घाटों की सीढि़यां डूब गई हैं तो गंगा आरती का स्थल भी बदलना पड़ा है। मंगलवार को राहत भरी खबर यह रही कि जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार कम हुई।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि वर्तमान समय में पानी बढ़ने की रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गई है। इस समय नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदू से 8.76 मीटर नीचे है। फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।