मेरठ लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में रिक्त हुई दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हुई है। नगीना सुरक्षित सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए जीत दर्ज करने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने प्रदेश की सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीतिक दलों की चुनौती बढ़ा दी है।
उधर, बसपा ने भी सभी सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। आसपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, भदोही की मंझवा, मुरादाबाद की कुंदरकी एवं गाजियाबाद सदर पर चुनावी तैयारी के लिए प्रभारी तय कर दिया है।
प्रत्याशियों के नाम जल्द होंगे तय
पार्टी इस सीटों के अतिरिक्त अंबेडकर नगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर, कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल में भी मीटिंग कर प्रत्याशियों का नाम तय करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आकाश को बनाया उत्तराधिकारी
विश्लेषकों का कहना है कि चंद्रशेखर प्रदेश की दलित राजनीति में नए विकल्प बनकर उभर रहे हैं, इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को फिर से बसपा का राष्ट्रीय संयोजक बनाकर चुनावी धार तेज कर दी है।