23.4 C
Amethī
Friday, December 27, 2024
More

    राहुल गांधी के बयान से संत आहत, बोले-यह हिंदुओं के प्रति घृणात्मक सोच, क्षमा मांगें

    Must Read

    नई दिल्ली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिंदुओं को लेकर की गई टिप्पणी से संत-समाज बेहद आहत व आक्रोशित है। संतों ने इसे हिंदुओं के प्रति घृणात्मक सोच करार दिया। कई संतों ने टिप्पणी की निंदा की और कहा कि राहुल इसके लिए क्षमा मांगें। समाचार एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक राहुल ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि भाजपा के नेता हिंदू नहीं हैं, क्योंकि वह चौबीसों घंटे हिंसा और नफरत फैलाने में लगे रहते हैं।

    राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरि ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं उनकी बार-बार की गईं उन टिप्पणियों के लिए उनकी निंदा करता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संपूर्ण हिंदू समाज को कलंकित और अपमानित किया है। स्वामी बालयोगी अरुण पुरी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणियां बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। हिंदू कभी हिंसक नहीं रहे।

    राहुल का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुर ने कहा कि चुनाव समाप्त होते ही राहुल और कांग्रेस ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इसे सोचा-समझा एजेंडा करार दिया। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशांनद गिरि ने कहा कि विभिन्न चुनावों के दौरान हिंदू बनने का राहुल का ढोंग उनके इस बयान से उजागर हो गया।

    महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि चंद वोट और समुदाय विशेष को प्रसन्न करने के लिए हिंदुओं के प्रति घृणा उगलकर राहुल आखिर साबित क्या करना चाहते हैं। यह टिप्पणी उनके ओछेपन और छोटी सोच को दर्शाती है। राहुल का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।

    राहुल का विचार सदैव हिंदू विरोधी रहा

    स्वामी जीतेंद्रानंद अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बयान की ¨नदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी का विचार सदैव हिंदू विरोधी रहा है। पिछली सदी के नौवें दशक में जम्मू-कश्मीर में ¨हदुओ की हत्या, मां-बहनों से दुष्कर्म, वर्तमान में बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार व केरल में हिंदुओं की हत्या पर जो राजनीतिक दल सदैव चुप रहा, उससे हम यह अपेक्षा नहीं करते हैं कि वह हिंदू हितों की बात करेगा। हिंदुओं को आतंकवादी, अतिवादी कहने का साहस इसलिए है, क्योंकि हिंदू समाज शांत रहता है, लेकिन समय आने पर आपको जवाब अवश्य देगा।

    भारत माता के आत्मा को लहूलुहान किया

    योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने ¨नदनीय बयान से भारत माता के आत्मा को लहूलुहान किया है। इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। सोमवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू कोई जाति सूचक या संप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत का मूल आत्मा है।

    हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण

    आरएसएसराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा ¨हदुत्व को ¨हसा से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। चाहे वह (स्वामी) विवेकानंद का हिंदुत्व हो या (महात्मा) गांधी का, यह सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है।’

    सीटों के मामले में अभी भी काफी पीछे है कांग्रेस

    विहिपविश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि अगर कांग्रेस नेता सोचते हैं कि हिंदुओं को किनारे करके या अपमानित करके उनकी पार्टी को वोट मिल जाएंगे तो उन्हें याद रखना चाहिए कि वह अभी भी लोकसभा में जीती गई सीटों के मामले में काफी पीछे है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘उन्हें (राहुल गांधी) याद रखना चाहिए कि 542 सीटों (हालिया संपन्न चुनावों में) में से कांग्रेस सिर्फ 99 सीटें जीत सकी और वह अभी भी अपनी प्रतिद्वंद्वी से काफी पीछे है।’

    पीएम मोदी को नीट और अग्निवीर पर जवाब देना चाहिए : कांग्रेस

    कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी झूठ नहीं बेच पाएगी और उसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर जवाब देना होगा। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि दो-तिहाई ¨हदुओं ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया था।

    खेड़ा ने लोकसभा में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का वीडियो चलाया, जिसमें उन्होंने भाजपा पर नफरत और ¨हसा फैलाने का आरोप लगाया था। खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को समझना चाहिए कि उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों जैसे कि नीट पर ध्यान देना चाहिए, न कि ध्यान भटकाना चाहिए।

    भाजपा को अपना आइटी सेल बंद कर देना चाहिए

    कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को अपना आइटी सेल बंद कर देना चाहिए, क्योंकि लोग उसके द्वारा फैलाई जा रही ”गलत सूचनाओं” के झांसे में नहीं आ रहे हैं। खेड़ा ने कहा-आइटी सेल बंद कर दीजिए और पैसे बचाइए। आपको इसकी जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आपको जल्द ही विपक्ष में बैठना होगा। ज्यादा साल या महीने नहीं बचे हैं।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This