आगरा कमिश्नरेट में गुरुवार की देर रात पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों में फेरबदल किया। कमिश्नरेट के 25 थानों के प्रभारी को बदला गया है। कई चौकी प्रभारियों को भी थाने का प्रभार दिया गया है। इन चौकी प्रभारियों को उनकी बेहतर कार्य प्रणाली के आधार पर थानों का प्रभार दिया है।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद राकेश कुमार को इंस्पेक्टर खंदौली, एसओजी प्रभारी भानू प्रताप सिंह को इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना, एसओ बमरौली कटारा को एसओ लोहामंडी, इंस्पेक्टर फतेहाबाद राकेश कुमार को इंस्पेक्टर खंदौली, इंस्पेक्टर कोतवाली कुशलपाल सिंह को इंस्पेक्टर शाहगंज, इंस्पेक्टर क्राइम अछनेरा धर्मेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर कोतवाली बनाया गया है।
इंस्पेक्टर अछनेरा देवी प्रसाद तिवारी को इंस्पेक्टर एत्माद्दौला, चुनाव सेल से विनोद कुमार मिश्रा को इंस्पेक्टर अछनेरा, कोरोना सेल से इंस्पेक्टर ब्रह्मपाल सिंह को इंस्पेक्टर पिनाहट, इंस्पेक्टर डौकी रामपाल सिंह को इंस्पेक्टर बाह, पीआरओ अपर पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह को एसओ खेड़ा राठौर, इंस्पेक्टर शममसाबाद बिरेशपाल इंस्पेक्टर फतेहाबाद, इंस्पेक्टर छत्ता हंसराज भदौरिया को इंस्पेक्टर शमसाबाद बनाया है।
चुनाव सेल प्रभारी जय नारायण सिंह को इंस्पेक्टर डौकी, लोक शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी बृजेश कुमार गौतम को इंस्पेक्टर छत्ता, पश्चिमी जोन एसओजी प्रभारी मदन सिंह को एसओ जगनेर, इंस्पेक्टर क्राइम एत्मादपुर भूपेंद्र सिंह बालियान को इंस्पेक्टर इरादत नगर बनाया है। एसएसआइ फतेहपुर सीकरी अनिल कुमार सिंह को एसओ बसई जगनेर, इंस्पेक्टर पिनाहट पवन कुमार सैनी को इंस्पेक्टर मलपुरा, सिटी जोन एसओजी प्रभारी हरीश शर्मा को एसओ पिढाैरा उदयवीर सिंह को एसओ बरहन बनाया है।
इन चौकी प्रभारियों को मिला प्रभार
चौकी प्रभारी संजय प्लेस निशामक त्यागी को एसओ कमला नगर, सिकंदरा फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी सौरभ सिंह को एसओ बमरौली कटारा, चौकी प्रभारी टीपी नगर केवल सिंह को एसओ किरावली, एसआइ मोहित कुमार थाना सिकंदरा से एसओ निबोहरा, चौकी प्रभारी घटिया आजम खां सोहन पाल सिंह को एसओ बासौनी बनाया है।