बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद सूबे में ओवरलोडिंग और डग्गामारी की जा रही है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग करके पांच वाहनों को सीज किया, जबकि नौ वाहनों के चालान किए।
पीलीभीत जिले की यात्री कर अधिकारी बर्दिश चतुर्वेदी ने चार वाहनों को सीज व छह वाहनों का चालान किया। यात्री कर अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने भी चेकिंग अभियान में एक निजी ईको वाहन को सीज किया। दो डबल डेकर बसों समेत तीन वाहनों का चालान किया।
स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने को वाहन स्वामी सीटों में बदलाव कर देते हैं, जिससे वे अनुमन्य सीटिंग व्यवस्था से दोगुणे बच्चों को बैठा सकें। ऐसे वाहनों को परिवहन निगम से कराई जा चेकिंग में पकड़ा जा रहा है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालान करने के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है। सीटिंग व्यवस्था में गड़बड़ी से बच्चों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।
ओवरलोडिंग, बिना फिटनेस के वाहनों को संचालित करने और नियमों के विरुद्ध संचालित होने वाले स्कूली वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीटें बदलने वाले स्कूली वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। – दिनेश कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन बरेली मंडल
अभी कुछ ऐसे स्कूली वाहन भी सामने आए हैं, जिनमें सीटों को बढ़ाकर ऐसे बनाया गया, जिससे क्षमता से दोगुणे बच्चों को बैठाया जा सके। ऐसा ईको और मारूति वैन में अधिक हुआ है। ऐसे वाहनों के पकड़े जाने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करने के साथ ही सीटों को मानकों के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।
जिले में संचालित स्कूली वाहनों को यातायात नियमों के अनुरूप संचालित किया जा सके और उनके संचालन पर कड़ी निगरानी की जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी कार्रवाई करेगी। जिले में संचालित 941 स्कूली वाहनों की सूची को थानावार भेजा जाएगा, जिस थाना क्षेत्र में स्कूल होगा, वहां स्कूली वाहनों के संचालित होने की सूची उपलब्ध रहेगी, जिससे पुलिस भी ऐसे वाहनों पर नजर बनाए रखे।