प्रयागराज माफिया अतीक-अशरफ के बल पर सद्दाम ने करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। उसने पूरामुफ्ती, धूमनगंज, करेली और पिपरी इलाके में कई बीघा कीमती जमीन भी ली है। संपत्तियां बनाने के दौरान सद्दाम अपने जीजा खालिद अजीम उर्फ अशरफ व उसके बड़े भाई अतीक के प्रभाव का भी इस्तेमाल करता था। जेल में बंद सद्दाम की प्रापर्टी का पता चलने के बाद पुलिस उसे संबंधित विभागों से तस्दीक कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बताया गया है कि सद्दाम के खिलाफ बरेली में गैंगस्टर का मुकदमा कायम है। इसी के तहत उसकी प्रापर्टी कुर्क करने के लिए पुलिस अपने स्तर पर छानबीन कर रही है।
फॉर्च्यूनर कार को किया चिन्हित
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा उपरहार गांव निवासी सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को चिन्हित करते हुए बरेली पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई है। इसी दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि सद्दाम ने अपने व अपने परिवार सहित कई साथियों के नाम पर करोड़ों रुपये की प्रापर्टी बनाई है। जमीन, आवासीय व व्यवसायिक मकान भी बनाया है।
सद्दाम ने जुटाई नामी और बेनामी संपत्ति
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि सद्दाम ने विदेश के भी कुछ होटलों में बड़ी रकम लगाई है। उसने नामी और बेनामी संपत्ति जुटाई है, लेकिन उसके बारे में ज्यादा बताने वाला कोई नहीं था। अब धीरे-धीरे उसकी संपत्तियों से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। राजस्व, प्रयागराज विकास प्राधिकरण से सत्यापन होने के बाद संपत्तियों की पूरी रिपोर्ट बरेली पुलिस को भेजी जाएगी।