गाजियाबाद Uttar Pradesh के Ghaziabad में एक युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने और उसे धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती ने इस मामले में Ghaziabad Police से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा है मनचला
नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को एक मनचला लंबे समय से परेशान कर रहा है। नौकरी से घर लौटते समय कल यानी सोमवार शाम को आरोपित ने पीड़िता को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ अभद्रता की।
मनचले ने जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान आरोपित युवक ने युवती को अपने साथ रहने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं रहेगी तो वह उसे जान से मार देगा।
आरोपित ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसापित किया था युवती का वीडियो
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पूर्व में युवक ने उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। परेशान युवती ने पुलिस से आरोपित को पड़क कर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित मनचले की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।
इस मामले पर क्या बोले पुलिस अधिकारी
उधर, इस मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित को शीघ्र पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।