लखनऊ आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने यू-ट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि चैनल संचालक ने उनके दिवंगत माता-पिता पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो साढ़े तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इससे उनकी छवि धूमिल हो रही है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय के मुताबिक, आईएएस किंजल सिंह यहां विपुलखंड में रहती हैं। उनका आरोप है कि गोंडा के रहने वाले चैनल संचालक उस्मान अली का यू-ट्यूब चैनल है। उन्होंने 20 जून को ब्लॉग पर दिवंगत माता-पिता से जुड़ा एक वीडियो वायरल किया। वीडियो भ्रामक है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने यू-ट्यूब चैनल संचालक पर उनके दिवंगत माता-पिता पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। किंजल सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर में यू-ट्यूब चैनल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आईएएस का कहना है कि इस वीडियो से उनकी छवि धूमिल हो रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।