लोहता ठेला लगाने से कारोबार में हुए नुकसान से नाराज दबंगों ने पकौड़ा बेचने वाले 50 वर्षीय कैलाश प्रजापति की बुधवार रात नाले में डुबोकर हत्या कर दी। परेशान पुत्र सुनील देर रात तक पिता को खोजने निकले तो कोरौता बाजार के निकट नाले में औंधे मुंह पड़े मिले, जबकि उनका ठेला कुछ दूर पर पड़ा मिला।
सुबह हत्या की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को हुई तो वाराणसी-भदोही स्टेट हाईवे जाम कर दिए। तहसीलदार विपुल कुमार ने 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद और गांव में एक विस्वा जमीन देने का भरोसा दिया तो तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि राजन प्रजापति और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है, जल्द घटना का राजफाश होगा।
गोपालपुर के कैलाश प्रजापति कोरौता बाजार में ठेले पर पकौड़ा बेचते थे। उसके बगल में दो और लोग ठेला लगाते थे। स्वजन के मुताबिक कैलाश के बगल में ठेला लगाने वालों ने हिदायत दी थी कि अपना ठेला हटा लो हमारी बिक्री कम हो गई है।
कैलाश उनकी बातों पर गौर किए बगैर अपने कारोबार में जुटे रहे। इसी विवाद में पांच माह पूर्व कैलाश के साथ मारपीट भी की गई थी। बुधवार को कैलाश घर से ठेला लेकर निकले तो उनकी हत्या कर दी गई।
डीसीपी ने बताया कि पीड़ित परिवार पांच लाख रुपये मुआवजा और एक विस्वा जमीन की मांग कर रहा था। एसीपी संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें हत्या की गुत्थी सुलझा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध चेहरे दिखे हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही।
रोहनिया विधायक डा. सुनील पटेल पीड़ित परिवार से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारोपित अपने घर लगे कैमरे में घटना से पूर्व और बाद में दिखा है। पीएम रिपोर्ट गले की हड्डी टूटने की बात पता चली है। भाजपा नेता आशीष राय, रिंकू , आयुष प्रजापति, पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।