वाराणसी कबीरचौरा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में शनिवार को छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। इलाज के लिए आए मां-बेटा घायल हो गया।
दोपहर में बहिरंग विभाग में डा. निलाद्री भट्टाचार्य व डा. दिलीप उपाध्याय मरीजों को परामर्श दे रहे थे। इस दौरान अचानक छत का हिस्सा टूट कर गिर पड़ा। इसमें इलाज कराने आई पियरी निवासी महिला और उनका पांच वर्षीय बेटा घायल हो गया।
महिला डाक्टर को दिखाने के बाद ओपीडी से सटे दूसरे कमरे में दवा काउंटर पर दवा ले रही रही। अचानक दवा वितरण कक्ष के छत का एक हिस्सा भर-भरा कर गिर गया। इससे मरीज सहम उठे। संयोग ही रहा कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। डा. निलाद्री ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी है। बालक के घर जाकर चेकअप किया गया है। हादसे से बालक दहशत में है।
अब एमसीएच विंग के तीसरे तल पर चलेगा अस्पताल
आयुर्वेदिक अस्पताल की छत गिरने के बाद अब इसका संचालन समीप स्थित एमसीएच विंग में किया जाएगा। इसके लिए तीसरे तल पर व्यवस्था की गई है। आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. सरोज शंकर राम का कहना है कि अस्पताल के भवन की छत गिरने की जानकारी है। अस्पताल बंद कर दिया गया है।
मामला आयुष एवं खाद्य औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के भी संज्ञान में है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी से बात की गई है। एमसीएच विंग बिल्डिंग में तीसरे तल पर अस्पताल चालू कराने का आश्वासन दिया है।