14.1 C
Amethī
Tuesday, December 24, 2024
More

    पूर्वी यूपी में आज होगी भारी बारिश, बलरामपुर-गोरखपुर सहित 40 से अधिक जिलों में वज्रपात का अलर्ट

    Must Read

    लखनऊ प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले चार-पांच दिनों से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी यूपी समेत 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है, जबकि 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होगी और वज्रपात की भी चेतावनी है।

    मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में 24 घंटे के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा के पूर्वानुमान हैं। गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    वहीं, आगामी चार से पांच दिनों में मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बरसात हो सकती है। शनिवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर के आसपास के जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    उन्होंने बताया कि आठ जुलाई तक लखनऊ में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं।

    हालांकि, राजधानी में गुरुवार सुबह हल्की बारिश के बाद दिन में उमस बढ़ने से तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई। दिन का पारा 34.4 डिग्री और रात का 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बरेली, मुरादाबाद और आगरा का अधिकतम तापमान सबसे नीचे रहा।

    - Advertisement -spot_imgspot_img

    Connect With Us

    2,342FansLike
    3,452FollowersFollow
    3,232FollowersFollow
    4,563SubscribersSubscribe

    Subscribe

    ताज़ा खबर

    शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, मनकामेश्वर की भव्य आरती ने मन मोहा, तस्वीरें

    लखनऊ  भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई। सावन के पहले सोमवार पर लखनऊ...

    More Articles Like This