बरेली छत पर बैठकर ताजिया देख रहीं महिलाओं से उन्हीं के समुदाय के युवकों ने अश्लील हरकतें कर दीं तो मारपीट हो गई। एक आरोपी बाद में तेजाब की बोतल लेकर महिला के घर में घुस गया। विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर गुस्सा जताया।
बरेली के फरीदपुर कस्बा के मोहल्ला मिर्धान के एक मकान की छत पर बैठकर ताजिया देख रही महिलाओं से उन्हीं के समुदाय के युवकों के अश्लील हरकतें करने पर मारपीट हो गई। एक आरोपी बाद में तेजाब की बोतल लेकर महिला के घर में घुस गया। विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर गुस्सा जताया। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला मिर्धान निवासी बुजुर्ग ने फरीदपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके घर की महिलाएं शाम को छत पर बैठकर ताजिया देख रही थीं। तभी वहां मौजूद मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने अश्लील टिप्पणी और हरकतें शुरू कर दीं।
महिला पर तेजाब डालने की कोशिश
परिजनों ने विरोध किया तो ये आरोपी घर में घुस गए और उन लोगों से मारपीट की। कुछ देर बाद उनमें से एक साबिर उर्फ शिवू तेजाब की बोतल लेकर उनके घर में घुस गया। घर में बैठी उनकी पुत्रवधू का चेहरा जलाने के लिए उस पर तेजाब डालने की कोशिश की।
इसी दौरान मोहल्ले के कई लोग पहुंच गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। इससे महिला बाल-बाल बच गई। आरोपी मोहल्ले वालों की पकड़ से छूटकर महिला का तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव
मंगलवार रात करीब 10 बजे मोहल्ले के लोगों के साथ महिला का परिवार थाने पहुंचा। वहां परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोपियों की हरकत से नाराज आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया। इंस्पेक्टर रामसेवक ने इन्हें समझाकर मना लिया।
एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों का मामला है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।