गोरखपुर छह माह से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाली कौड़ीराम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका के विरुद्ध बेसिक शिक्षा विभाग ने सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने शिक्षिका को 16 जुलाई तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया है।
बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय पर पक्ष नहीं प्रस्तुत करने पर शिक्षिका की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। कौड़ीराम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बांसपार की सहायक अध्यापक शैलजा पांडेय 17 जनवरी 2024 से बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चली आ रही हैं।
खंड शिक्षाधिकारी द्वारा इसको लेकर शिक्षिका को फरवरी से अप्रैल तक तीन बार नोटिस जारी की गई। इसके बावजूद शिक्षिका ने इसका जवाब नहीं दिया। अब विभाग ने शिक्षिका को व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी कर अंतिम अवसर दिया है।